शताब्दी समारोह में एस डीपी ने जीते पुरस्कार (2023-10-12)
शताब्दी समारोह में एस डीपी स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार
एस डीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हजूरी रोड लुधियाना के लिए बड़ा ही गर्व का विषय है कि सनातन धर्म शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय शताब्दी महोत्सव जो की फुल्लरवान गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर एवम जी. जी. डी एस डी स्कूल(हरिआना) ज़िला होशियारपुर में करवाया गया। जिसमे हमारे स्कूल के विद्यार्थियों ने विभन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया।इस महोत्सव के अधीन विद्यार्थियों ने कई उपलब्धियां हासिल की।
इस महोत्सव की गतिविधियों में प्रश्नोंत्तरी मुकाबले में 12 कक्षा के विद्यार्थियों गुरदीप सिंह, विशाल कुमार, अनुज गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया। चित्रांकन प्रतियोगिता में दिवेश (12 कक्षा) ने प्रथम स्थान हासिल किया इसके साथ साथ अपशिष्ट से सर्वोत्तम प्रतियोगिता में धीरज व अनुराग (12 कक्षा) ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलराज कुमार भसीन जी ने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय उनकी मेहनत को दिया और इसी तरह आगे बढ़ने के लिए कहा।
स्कूल प्रधानाचार्य श्री जसवीर सिंह चौहान जी ने बच्चों को बधाई दी और उन्हे ऐसे ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Message Board
Summer Vaction
According to the state Education Minister Harjot Singh Bains, as per the directions of Chief Ministe Summer Vaction
According to the state Education Minister Harjot Singh Bains, as per the directions of Chief Ministe READ ALL