एक दिवसीय ट्रैफिक शिक्षा जागरूकता कैंप (2023-11-02)
एस.डी.पी. में एन.एस.एस. यूनिट की ओर से लगाया गया एक दिवसीय ट्रैफिक शिक्षा जागरूकता कैंप
एस डी पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हजूरी रोड, लुधियाना में एन.एस.एस. यूनिट की ओर से विद्यालय के कैंपस में ट्रैफिक जागरूकता का एक दिवसीय कैंप लगाया गया, जिसका प्रयोजन बच्चों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी देना था।
इस कैंप के मुख्य अतिथि मैडम इकबाल रानी (समन्वयक, ट्रैफिक चिल्डर्न पार्क) और उनके साथी जसवीर सिंह (ट्रैफिक शिक्षा के हेड कांस्टेबल) ने आकर छात्राओं को पीपीटी के माध्यम एवम लाइव उदाहरणों से लेक्चर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह चौहान जी ने आए हुए अतिथियों का सम्मान अवार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया, और साथ ही आपने छात्रों को दी गई इस ट्रैफिक शिक्षा के नियमों की पालना करने को कहा।
एन.एस.एस. यूनिट के प्रोग्राम अफसर मैडम नीना जी ने सड़क सुरक्षा के बुनियादी नियम जैसे ध्यान भटकाने से बचें, स्टॉप साइन, लाल बत्ती जैसे यातायात संकेतों का पालन करने को कहा ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।
सभा के प्रधान बलराज भसीन जी ने बताया की आज यह ट्रैफिक शिक्षा हमारे जीवन की एक मुख्य भूमिका है इसके साथ ही बताया कि दैनिक जीवन में सुरक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से हमें सुरक्षित रहने में मदद मिलती है ।
Message Board
Summer Vaction
According to the state Education Minister Harjot Singh Bains, as per the directions of Chief Ministe Summer Vaction
According to the state Education Minister Harjot Singh Bains, as per the directions of Chief Ministe READ ALL