एस.डी.पी. में मनाया गया डांडी मार्च।
स्थानीय एस.डी.पी. स्कूल, हज़ूरी रोड में डांडी मार्च संबधी कार्यक्रम करवाया गया । स्कूल के छात्रों द्वारा डांडी मार्च संबधी कविताए, भाषण तथा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने भाषण में गाँधी जी द्वारा बताये गए सत्य के मार्ग पर चलने पर प्रकाश डाला। छात्रों ने अपने भाषण और कविताओं के गायन द्वारा पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावनाओं से भर दिया।
एस.डी.पी. सभा के प्रधान श्री बलराज कुमार भसीन ने छात्रों को गाँधी जी द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जसवीर सिंह चौहान ने डांडी मार्च पर छात्रों के सन्मुख अपने विचार अभिव्यक्त किये।